देश की खबरें | अंडमान में संक्रमण के 74 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,949 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंडमान-निकोबार द्वीप में कोविड-19 संक्रमण के 74 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,949 हो गई।

पोर्ट ब्लयेर, एक मई अंडमान-निकोबार द्वीप में कोविड-19 संक्रमण के 74 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,949 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 10 लोग यात्रा करके लौटे हैं और 64 लोगों का पता संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान चला।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 67 बनी हुई है। इस अवधि में 58 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,701 हो गई है।

केंद्र शासित प्रदेश में इस समय 181 उपचाराधीन मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण अंडमान जिले के कम से कम 10 क्षेत्रों को निरुद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

रात्रि कर्फ्यू लगाने के अलावा जिला प्रशासन ने रविवार से आवश्यक सामग्री की बिक्री करने वाली दुकानों को छोड़कर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया है।

केंद्र शासित प्रदेश में टीके की 1,08,597 खुराक लगाई जा चुकी है, जिनमें से 13,507 लोगों को दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं। अंडमान-निकोबार प्रशासन में अब तक 3,70,896 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\