गांदेरबल (जम्मू-कश्मीर), 18 सितंबर जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के सिलसिले में भाजपा समेत किसी भी दल के लिए अपना द्वार खुले होने की सांसद इंजीनियर रशीद की टिप्पणी के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को लोगों से समझदारी से मतदान करने की अपील की।
इससे पहले, रशीद ने कहा था कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत किसी भी पार्टी के लिए अपने द्वार बंद नहीं किए हैं, बशर्ते उन्हें सरकार गठन के लिए समर्थन की दरकार हो।
एक निजी टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार के दौरान शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद से पूछा गया था कि क्या भाजपा के साथ उनकी आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के गठजोड़ करने की कोई गुजाइंश है।
रशीद ने कहा था कि अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो उनके द्वार किसी के लिए बंद नहीं हैं।
उन्होंने कहा था , ‘‘हम उस वक्त देखेंगे कि स्थिति कैसी है।’’
उमर ने कहा, ‘‘रशीद ने जो कुछ कहा है, पहले उन्हें उस पर जवाब देने दीजिए। उन्होंने खुलेआम कहा है कि आठ अक्टूबर के बाद अगर भाजपा को विधायकों की जरूरत होती है, तो उनके द्वार उसके लिए खुले हैं।’’
नेकां उपाध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर रशीद भाजपा की मदद करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं तो जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपना वोट सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि मैं पहले से यह कहता आ रहा हूं और संयोग से रशीद ने उसे मान लिया है कि ऐसे उम्मीदवार वोट को बांटने और नेकां को नुकसान पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।’’
उमर जम्मू-कश्मीर की दो विधानसभा सीट-गांदेरबल और बडगाम से किस्मत आजमा रहे हैं। गांदेरबल को नेकां और अब्दुल्ला परिवार का गढ़ माना जाता है।
उमर ने कहा, ‘‘भगवान ने चाहा तो आठ अक्टूबर को यह साबित हो जाएगा कि रशीद ने सहानुभूति के नाम पर वोट लेने की कोशिश की, लेकिन उन्हें वोट नहीं मिले।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)