देश की खबरें | पहलगाम के बाद अब गुलमर्ग में बैठक करेंगे उमर अब्दुल्ला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बुधवार को गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में अपने मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह कदम हाल में हुए घातक पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटन बहाल करने के प्रयासों का हिस्सा है।

श्रीनगर, 28 मई जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बुधवार को गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में अपने मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह कदम हाल में हुए घातक पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटन बहाल करने के प्रयासों का हिस्सा है।

प्रशासनिक विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि

मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे गुलमर्ग में बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

इस बैठक में शीर्ष नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के साथ कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक, उत्तर कश्मीर के उपमहानिरीक्षक और बारामुला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के शामिल होने की संभावना है।

उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में अपनी मंत्रिपरिषद के साथ बैठक की थी।

अधिकारियों ने बताया कि सिविल सचिवालय परिसर से बाहर बैठक करने का उद्देश्य लोगों के मन से भय दूर करना और सुरक्षा एवं विश्वास का भाव पैदा करना है।

उन्होंने कहा कि यह कदम 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटन क्षेत्र को लगे बड़े झटके से उबरने में मदद करेगा।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\