अफगानिस्तान ने 100 तालिबानी कैदियों को रिहा किया
हालांकि, तालिबान ने कहा कि वे अभी तक यह पता लगा रहे हैं कि जिन्हें रिहा किया गया है, उनके नाम वार्ता के दौरान वाशिंगटन को सौंपी गई सूची में शामिल हैं, या नहीं।
काबुल, आठ अप्रैल अफगानिस्तान ने बुधवार को 100 तालिबानी कैदियों को रिहा किया और दावा किया ये उन 5000 बंदियों में शामिल हैं, जिन्हें विद्रोहियों और अमेरिका के बीच हुए समझौते के मद्देनजर छोड़ा जाना है।
हालांकि, तालिबान ने कहा कि वे अभी तक यह पता लगा रहे हैं कि जिन्हें रिहा किया गया है, उनके नाम वार्ता के दौरान वाशिंगटन को सौंपी गई सूची में शामिल हैं, या नहीं।
कैदियों को रिहा किया जाना अंतर-अफगान समझौते के तहत ऐसा पहला गंभीर कदम है, जिसका मकसद अफगानिस्तान में दशकों से चले आ रहे युद्ध को समाप्त करना है।
अमेरिका और तालिबान के बीच फरवरी में हुए समझौते में यह भी कहा गया था कि तालिबान अपनी कैद से 1000 सरकारी कर्मचारियों को आजाद करेगा।
अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के प्रवक्ता जावेद फैसल ने कहा कि बुधवार को काबुल के पास बगरम अड्डे से 100 कैदियों को रिहा किया गया।
तालिबान के राजनीतिक प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने एक बयान में कहा कि विद्रोही संगठन नहीं जानता कि बिना पुष्टि किए वे किन्हें रिहा कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)