AFG vs NZ Test Match: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड टेस्ट एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट शुक्रवार को एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द हो गया और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसी स्थिति आठवीं बार आई है . पहले दो दिन गीली आउटफील्ड के कारण खेल नहीं हो सका जिससे शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर की मैच की मेजबानी की क्षमता पर सवाल उठे हैं .

AFG vs NZ (Photo; @BLACKCAPS)

ग्रेटर नोएडा, 13 सितंबर : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट शुक्रवार को एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द हो गया और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसी स्थिति आठवीं बार आई है . पहले दो दिन गीली आउटफील्ड के कारण खेल नहीं हो सका जिससे शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर की मैच की मेजबानी की क्षमता पर सवाल उठे हैं . बाकी तीन दिन बारिश के कारण खेल रद्द हो गया . शुक्रवार की सुबह पिच का मुआयना किया गया लेकिन अभी भी आउटफील्ड में उन जगहों पर पानी जमा है जो ढकी नहीं हैं . इससे मैच का रद्द होना तय हो गया जिसमें टॉस तक नहीं कराया जा सका . अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘ ग्रेटर नोएडा में अभी भी बारिश हो रही है . लगातार बारिश के कारण अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट के पांचवें दिन का खेल रद्द कर दिया गया .’’

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सात बार ही ऐसा हुआ है जब एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द हुआ हो . पिछली बार ऐसा 26 साल पहले 1998 में हुआ था . उस समय भी न्यूजीलैंड टीम ही थी जिसे डुनेडिन में भारत से खेलना था . भारत में ऐसा पहली बार हुआ है . पिछले दो सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है . उसके अलावा सुविधाओं के अभाव, ग्राउंड कवर की कमी, खराब ड्रेनेज, कुशल मैदानकर्मियों के अभाव और सुपर सोपर पर्याप्त संख्या में नहीं होने से समस्या बढी है . पहले दो दिन सूरज निकलने के बावजूद खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल नहीं कराने का फैसला लिया . सूत्रों की माने तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) से दो सुपर सोपर मांगे थे जो मेरठ स्टेडियम से भेजे गए . दिन में विवाह में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक शामियाने का इस्तेमाल आउटफील्ड ढंकने के लिये किया गया और शाम को बरसाती लगाई गई . कोटला से डीडीसीए अधिकारियों ने आउटफील्ड कवर भेजे लेकिन वह काफी नहीं थे . यह भी पढ़ें : SKN Patriots vs St Lucia Kings CPL 2024 Highlights: सेंट लूसिया किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को धोया, देखें SNP बनाम SLK मैच का हाइलाइट्स

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास कुशल मैदानकर्मी भी नहीं थे जिसकी वजह से मजदूरों को काम पर लगाया गया . बीसीसीआई ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कानपुर, बेंगलुरू और ग्रेटर नोएडा के विकल्प दिये थे . एसीबी ने लॉजिस्टिक कारणों से ग्रेटर नोएडा को चुना . अफगानिस्तान इस मैच की मेजबान था जिसे शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिलता . आईसीसी से 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद यह उसका दसवां टेस्ट था . यह टेस्ट आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा नहीं है . स्टेडियम के भविष्य पर फैसला मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ की रिपोर्ट आने के बाद होगा .

Share Now

संबंधित खबरें

AFG vs NZ Test Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच रद्द होने से बेहद निराश- जोनाथन ट्रॉट

AFG vs NZ One-Off Test 2024: भारतीय धरती पर पिछले 91 सालों में नहीं हुआ कुछ ऐसा, बिना टॉस के रद्द हुआ अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड एकमात्र टेस्ट, टीमों के नाम दर्ज होगा शर्मनाक रिकॉर्ड

Afghanistan vs New Zealand Only Test 2024 Day 4 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Afghanistan vs New Zealand Only Test 2024 Day 3 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\