खेल की खबरें | एएफसी महिला एशियाई कप क्वालीफायर में भारत का सामना मजबूत तिमोर लेस्ते से

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. एएफसी महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम रविवार को यहां तिमोर लेस्ते के खिलाफ भी जीत की लय जारी रखना चाहेगी।

चियांग माइ (थाईलैंड), 28 जून एएफसी महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम रविवार को यहां तिमोर लेस्ते के खिलाफ भी जीत की लय जारी रखना चाहेगी।

पांच टीम के ग्रुप बी में इराक अभी शीर्ष पर चल रही है। उसने मंगोलिया पर 5-2 की जीत और तिमोर लेस्ते से 0-0 ड्रॉ खेला जिससे उसके चार अंक हैं।

वहीं मंगोलिया को पहले मैच में 13-0 से हराने वाली भारतीय टीम और थाईलैंड के तीन तीन अंक हैं। थाईलैंड ने तिमोर लेस्ते को 4-0 से हराया था।

तिमोर लेस्ते की टीम रैंकिंग में मंगोलिया से 32 पायदान नीचे 158वें स्थान पर है। पर भारतीय महिला टीम के कोच क्रिस्पिन छेत्री का मानना ​​है कि यह दक्षिणपूर्वी एशियाई टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी।

छेत्री ने कहा, ‘‘मंगोलिया की तुलना में तिमोर लेस्ते बेहतर रूप से संगठित टीम है और मुझे लगता है कि इराक की तुलना में भी वह रक्षात्मक रूप से अच्छी हैं। तिमोर लेस्ते की टीम जवाबी हमले करना पसंद करती हैं। ’’

वहीं 70वें स्थान पर काबिज भारत ने पहले कभी तिमोर लेस्ते का सामना नहीं किया है जिसके कोच इंडोनेशिया के एमरल बिन बुस्तामाम हैं। मंगोलिया की तुलना में तिमोर लेस्ते अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल में अधिक सक्रिय है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\