देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में मिलावटी हेरोइन ‘चिट्टा’ की जब्ती, सेवन बढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में पिछले साल नवंबर से लेकर अब तक गिरफ्तार हुए 2,307 मादक पदार्थ तस्करों में से करीब 60 फीसदी मिलावटी हेरोइन ‘चिट्टा’ की तस्करी में संलिप्त थे। राज्य में ‘चिट्टा’ का इस्तेमाल बढ़ गया है।

शिमला, 27 नवंबर हिमाचल प्रदेश में पिछले साल नवंबर से लेकर अब तक गिरफ्तार हुए 2,307 मादक पदार्थ तस्करों में से करीब 60 फीसदी मिलावटी हेरोइन ‘चिट्टा’ की तस्करी में संलिप्त थे। राज्य में ‘चिट्टा’ का इस्तेमाल बढ़ गया है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 2017 में 3.4 किलोग्राम से लेकर 2021 में 14.9 किलोग्राम तक चिट्टा की जब्ती में चार गुना वृद्धि हुई है।

पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नशा करने वालों की संख्या बढ़ने के साथ ही हिमाचल प्रदेश में चिट्टा के लिए एक बड़ा बाजार पैदा किया गया है और संपन्न परिवारों के नशाखोर भी मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एक ग्राम चिट्टा 4,000 रुपये से 6,000 रुपये तक में मिलता है।

राज्य में मादक पदार्थ के तस्करों का रिकॉर्ड रखने के लिए पिछले साल एक नवंबर को हिमाचल पुलिस द्वारा शुरू किए गए ‘रजिस्टर नंबर 29’ के अनुसार, राज्य में मादक पदार्थ के 2,307 तस्कर हैं जिनमें से 80 फीसदी (1,836) हिमाचल प्रदेश से, 18 फीसदी (422) अन्य राज्यों से तथा दो फीसदी (49) विदेशी हैं।

हिमाचल देश का इकलौता राज्य है जो इस तरह का रिकॉर्ड रखता है।

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा, ‘‘हमने मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ रिकॉर्ड मामले दर्ज किए और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए तथा 2022 में करीब 60 प्रतिशत आरोपियों के पास चिट्टा बरामद किया गया, हालांकि इसकी मात्रा कम थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान मादक पदार्थ के कारोबार में बड़ी मछलियों पर है और इनके सरगनाओं को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है। हमारे प्रयासों के परिणाम आ रहे हैं और हमने एक नया ‘मादक पदार्थ तस्करों का रजिस्टर’ बनाया है जिसने बड़े तस्करों पर सख्त निगरानी रखने में हमारी मदद की।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा वित्त मंत्रालय के जरिए मादक पदार्थ के तस्करों की 12 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गयी है और ‘‘मजबूत मुकदमा प्रबंधन’’ प्रणाली से अदालतों में तेज गति से मुकदमे चलाए गए और दोषिसद्धि की दर में सुधार हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\