देश की खबरें | तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से अपर पुलिस अधीक्षक के बेटे की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी के नाबालिग बेटे की मौत हो गयी। इस मामले में दो आरापियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
लखनऊ, 21 नवंबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी के नाबालिग बेटे की मौत हो गयी। इस मामले में दो आरापियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार लखनऊ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्वेता श्रीवास्तव का बेटा नैमिष (10) जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्केटिंग प्रैक्टिस के लिये गया था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) - पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बच्चे को कुचलने वाली महिंद्रा एक्सयूवी को बरामद कर उसके चालक समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान सार्थक सिंह और देव श्री वर्मा के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को जल्द ही रिमांड पर लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह साढ़े पांच बजे गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नैमिष को एक वाहन ने टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वह स्केटिंग की प्रैक्टिस कर रहा था। हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)