जरुरी जानकारी | सद्भाव इंफ्रा की अनुषंगी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी अडाणी इंटरप्राइजेज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने सोमवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अडाणी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (एआरटीएल) महाराष्ट्र बॉर्डर चेक पोस्ट नेटवर्क लिमिटेड में 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। साथ ही उसके पास नियामकीय मंजूरी के अधीन अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण का विकल्प होगा।

नयी दिल्ली, 16 अगस्त अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने सोमवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अडाणी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (एआरटीएल) महाराष्ट्र बॉर्डर चेक पोस्ट नेटवर्क लिमिटेड में 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। साथ ही उसके पास नियामकीय मंजूरी के अधीन अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण का विकल्प होगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अधिग्रहण 1,680 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया जाएगा।

उद्यम मूल्य (ईवी) कंपनी के कुल मूल्य का एक माप है जिसका अक्सर इक्विटी मार्केट पूंजीकरण के अधिक व्यापक विकल्प के रूप में उपयोग किया जाता है। ईवी अपनी गणना में ना केवल कंपनी के बाजार पूंजीकरण को शामिल करता है, बल्कि कंपनी के बही खाते में दर्ज अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऋण के साथ-साथ हर तरह की नकदी को भी शामिल करता है।

बयान के मुताबिक यह सौदा नियामकीय और ऋणदाता की मंजूरी के अधीन है और इसके चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र बॉर्डर चेक पोस्ट नेटवर्क लिमिटेड (एमबीसीपीएनएल) सद्भाव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लिमिटेड (एसआईपीएल) की अनुषंगी कंपनी है।

एआरटीएल के सीईओ कृष्ण प्रकाश माहेश्वरी ने कहा, "भारत ने अपने सड़क नेटवर्क के निर्माण और राष्ट्र को आपस में जोड़ने में जबरदस्त प्रगति की है, जो आर्थिक विकास में एक आवश्यक योगदान कारक है।"

उन्होंने कहा कि देश में बुनियादी संरचना क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर अडाणी समूह देश में सड़क अवसंरचना मालिक एवं संचालक बनने के अपने मिशन के अनुरूप विश्व स्तर के सड़क नेटवर्क का पोर्टफोलियो बनाना चाहता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\