जरुरी जानकारी | अदाणी एनर्जी के निर्गम को छह गुना अभिदान, निवेशकों में स्टेनली ड्रकेनमिलर शामिल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एनर्जी की शेयर बिक्री को छह गुना अभिदान मिला है। कुल एक अरब डॉलर (8,340 करोड़ रुपये) के निर्गम को छह गुना यानी 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का अभिदान मिला है।
नयी दिल्ली, एक अगस्त अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एनर्जी की शेयर बिक्री को छह गुना अभिदान मिला है। कुल एक अरब डॉलर (8,340 करोड़ रुपये) के निर्गम को छह गुना यानी 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का अभिदान मिला है।
समूह में निवेश करने वालों में धनाढ़्य निवेशक स्टेनली ड्रकेनमिलर के परिवारिक कार्यालय के नेतृत्व वाली निवेश कंपनियां शामिल हैं।
मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डुक्सेन फैमिली ऑफिस और अमेरिका के ही ड्रिहौस कैपिटल मैनेजमेंट और जेनिसन एसोसिएट्स - ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) में निवेश किया है।
कुल एक अरब अमेरिकी डॉलर के निर्गम में 120 से अधिक निवेशकों ने शेयर खरीद के लिए निवेश किया है। कंपनी बिजली पारेषण, वितरण और स्मार्ट मीटर कारोबार से जुड़ी है।
सूत्रों ने कहा कि इस निर्गम के जरिये दीर्घकालिक निवेशकों डुक्सेन फैमिली ऑफिस, ड्रिहौस कैपिटल मैनेजमेंट और जेनिसन एसोसिएट्स जैसे चर्चित निवेशकों ने निवेश के जरिये कंपनी में शेयर की मांग की है।
ये निवेशक केवल बेहतर संचालन वाली कंपनियों में निवेश करने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही लंबे समय तक निवेश करते हैं।
पिछले साल हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद यह क्यूआईपी समूह का पहला सार्वजनिक निर्गम है।
अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस का शेयर बृहस्पतिवार को 11.24 प्रतिशत मजबूत हुआ।
डुक्सेन की स्थापना अरबपति निवेशक स्टैनली ड्रकेनमिलर ने की है।
रमण अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)