अभिनेता Michael K. Williams अपने अपार्टमेंट में मृत मिले

न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने बताया कि चिकित्सक मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार की दोपहर परिवार के सदस्यों को वह मृत मिले.

अभिनेता माइकल के. विल्यम्स (Photo Credits : Instagram)

न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने बताया कि चिकित्सक मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार की दोपहर परिवार के सदस्यों को वह मृत मिले. मादक पदार्थ तस्करी पर आधारित सीरिज ‘द वायर’ में उमर लिटल का किरदार बाल्टीमोर के व्यक्ति पर आधारित था, जो शो का सबसे लोकप्रिय किरदार था.

यह किरदार विलियम्स ने निभाया था. एचबीओ के इस शो को 2002 से 2004 के बीच प्रसारित किया गया और इसकी लोकप्रिय ऐसी थी कि इसे कई बार दोबारा भी देखा गया. यह भी पढ़ें : Pornography Case: Gehana Vasisth को लगा बड़ा झटका, बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

सीरिज ‘द वायर’ के अभिनेता वेंडेल पियर्स, इसिआह व्हिटलॉक जूनियर, जॉन कुसाक और विलियम्स के किरदार उमर लिटल को रचने वाले डेविड सिमन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. विल्यम्स का जन्म 1966 में ब्रूकलिन में हुआ था.

Share Now

\