देश की खबरें | अभिनेता अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं: सिनेमाघर में भगदड़ पर जान गंवाने वाली महिला के पति ने कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक सिनेमाघर में चार दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रदर्शन के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के पति ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन की इसमें कोई गलती नहीं है और वह इस त्रासदी के लिए अभिनेता को जिम्मेदार नहीं मानते।
हैदराबाद, 13 दिसंबर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के एक सिनेमाघर में चार दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रदर्शन के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के पति ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन की इसमें कोई गलती नहीं है और वह इस त्रासदी के लिए अभिनेता को जिम्मेदार नहीं मानते।
महिला के पति भास्कर ने कहा कि वह इस घटना के संबंध में दर्ज कराया गया अपना मामला ‘‘वापस लेने के लिए तैयार’’ हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अल्लू अर्जुन का सिनेमाघर में पहुंचना गलत नहीं था। मैं अपना मामला वापस लेने के लिए तैयार हूं।’’
भास्कर ने बताया कि पुलिस ने उन्हें अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं दी और समाचारों से ही उन्हें इसकी जानकारी मिली।
इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए उनके आठ वर्षीय बेटे का यहां एक निजी सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
महिला की मौत के मामले में शहर पुलिस ने शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी।
हालांकि, एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि जांच बिना प्रभावित हुए जारी रहेगी, भले ही महिला का पति अपनी शिकायत वापस ले ले।
वरिष्ठ अधिवक्ता वाई रामा राव ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘सही या गलत, अपराध भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत दर्ज किया गया है, जो समझौता योग्य नहीं है। एक बार गैर समझौता योग्य अपराध दर्ज हो जाने के बाद शिकायतकर्ता को उसके चाहने के बावजूद अभियोजन से हटने का कोई अधिकार नहीं है। उसकी भूमिका केवल पुलिस को सूचित करने की है और मामला दर्ज करना तथा जांच करना पुलिस पर निर्भर है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)