उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ के मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाने के आरोपी तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय में पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित पक्ष पर कथित रूप से समझौते का दबाव बनाए जाने के विरोध में थाने का घेराव किया, जिसके बाद तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

Representative Image | Photo: PTI

रामपुर (उप्र), 20 सितंबर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय में पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित पक्ष पर कथित रूप से समझौते का दबाव बनाए जाने के विरोध में थाने का घेराव किया, जिसके बाद तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. पुलिस प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष को हटा दिया है.

सूत्रों ने बताया कि रामपुर जिले के मिलक इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आज मिलक कोतवाली का घेराव कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत किया. थाने का घेराव करने वाले छात्र-छात्राओं का आरोप है कि उनके स्कूल में पढ़ने वाली 12 साल की एक छात्रा को दो लड़कों द्वारा बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के एक मामले में संबंधित थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाव बना रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने पीड़िता और उसकी मां के साथ मारपीट भी की है.

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि वादी पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी को दो लड़के पिछले दिनों बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. सिंह ने बताया कि दोनों लड़के नाबालिग हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में इलाकाई पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए बुधवार की सुबह पीड़ित पक्ष के घर जाकर उनके साथ कथित रूप से मारपीट की है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में थानाध्यक्ष और पुलिस क्षेत्राधिकारी को हटा दिया गया है, जबकि चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोप साबित होने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. पीड़ित लड़की की मां प्रभा देवी ने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार आज सुबह उसके घर आए और मुकदमे में समझौता करने का दबाव डाला. उन्होंने बताया कि इसका विरोध करने पर उसे मारापीटा जिससे उसके कपड़े फट गए। महिला का आरोप है कि दारोगा ने उसकी बेटी के साथ भी दुर्व्यवहार किया. पीड़ित लड़की के पिता भूदेव ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने कल रात भी मुकदमे में समझौता करने का दबाव डाला था. परिवार ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\