ACA Show Cause Notice To Hanuma Vihari: आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने हनुमा विहारी को दिया कारण बताओ नोटिस, जानें क्या है पूरा माजरा

आंध्र क्रिकेट संघ ने हनुमा विहारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिन्होंने महीना भर पहले प्रदेश संघ पर विवादित ढंग से उन्हें कप्तानी से हटाये जाने का आरोप लगाने के बाद प्रदेश के लिये दोबारा नहीं खेलने की बात कही थी.

ACA Show Cause Notice To Hanuma Vihari: आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने हनुमा विहारी को दिया कारण बताओ नोटिस, जानें क्या है पूरा माजरा
हनुमा विहारी(Photo Credit: Twitter/@ddsportschannel)

बेंगलुरू, 28 मार्च आंध्र क्रिकेट संघ ने हनुमा विहारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिन्होंने महीना भर पहले प्रदेश संघ पर विवादित ढंग से उन्हें कप्तानी से हटाये जाने का आरोप लगाने के बाद प्रदेश के लिये दोबारा नहीं खेलने की बात कही थी. कुछ दिन पहले एसीए की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद जारी किये गए नोटिस का विहारी ने जवाब नहीं दिया है. यह भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिर भारत-पाकिस्तान टेस्ट श्रृंखला की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई

एसीए के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ हमने कुछ दिन पहले उसे नोटिस जारी किया है और जवाब का इंतजार है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया क्यो दी थी. उन्होंने हमसे संपर्क नहीं किया । यह मौका है कि वह अपनी शिकायतें हमारे सामने रखें. हम प्रदेश क्रिकेट के विकास में उनके योगदान की सराहना करते हैं.’’

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश के खिलाफ आंध्र की हार के बाद विहारी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बंगाल के खिलाफ पहले मैच के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई. उस समय उन्होंने हालांकि कहा था कि निजी कारणों से उन्होंने यह फैसला लिया है.

इंस्टाग्राम पोस्ट पर विहारी ने लिखा था कि एसीए ने एक स्थानीय नेता के दबाव में ऐसा किया जिसके बेटे ने शिकायत की थी कि कप्तान ने उन्हें डांट लगाई है. वह मैच के दौरान 17वां खिलाड़ी था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

बाबर आजम का समर्थन करने पर फखर जमान को PCB ने भेजा कारण बताओ नोटिस

Karnataka Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अनुपस्थिति में कर्नाटक कैबिनेट की बैठक में सीएम को जारी नोटिस पर चर्चा

Ranji Trophy: एसीए का कहना है कि टीम के साथियों को हनुमा विहारी के पक्ष में समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए 'धमकी' दी गई थी- रिपोर्ट में दावा

Hanuma Vihari: आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने हनुमा विहारी पर अभद्र भाषा बोलने का लगाया आरोप, कप्तान पद से बर्खास्तगी के फैसले का किया बचाव

\