देश की खबरें | आप की महिला शाखा ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के घर के बाहर दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आम आदमी पार्टी (आप) की महिला शाखा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रवेश वर्मा के घर के बाहर लगातार दूसरे दिन रविवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा।

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) की महिला शाखा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रवेश वर्मा के घर के बाहर लगातार दूसरे दिन रविवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा।

‘आप’ ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि प्रदर्शनकारियों ने वर्मा पर ‘‘वोट खरीदने’’ के लिए नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं को नकदी बांटने का आरोप लगाया है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर निधि किसी गैर सरकारी संस्था के जरिए बांटी जा रही है तो यह दिल्ली की सभी महिलाओं को मिलनी चाहिए न कि सिर्फ एक निर्वाचन क्षेत्र की महिलाओं को।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘मैं करावल नगर से हूं और यह सुनकर यहां आई हूं कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को 1,100 रुपये बांट रहे हैं। यह रुपये केवल नयी दिल्ली की महिलाओं के लिए क्यों है? हम सभी इसके हकदार हैं।’’

लक्ष्मी नगर की एक अन्य महिला ने कहा, ‘‘मैं यहां इस उम्मीद में आई हूं कि मुझे भी 1,100 और 2,500 रुपये मिलेंगे जिसका उन्होंने वादा किया। इन रुपयों की जरूरत पूरी दिल्ली की महिलाओं को है, न कि केवल नयी दिल्ली की महिलाओं को।’’

बयान के अनुसार विरोध-प्रदर्शन, वीडियो वायरल होने के कारण हुआ जिसमें वर्मा कथित तौर पर महिलाओं को रुपये देते दिख रहे हैं।

एक अन्य प्रदर्शनकारी नंदा मोहन ने कहा, ‘‘अगर निधि किसी एनजीओ से आ रही है तो वह सभी के लिए होगी, न कि केवल एक खास समूह के लिए। यह भेदभाव अन्यायपूर्ण है।’’

‘आप’ की महिला शाखा ने अपनी मांगों पर ध्यान दिए जाने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया है। ‘आप’ ने भाजपा पर आगामी चुनावों से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अनैतिक तरीके अपनाने का आरोप लगाया है।

भाजपा ने आरोपों पर अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\