‘आप’ मुफ्त चीजों पर जनता का पैसा बर्बाद करती है, मैं नहीं : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपनी लोकलुभावन योजनाओं पर सार्वजनिक संसाधनों को बर्बाद करने का आरोप लगाया।

Haryana Chief Minister Manohar Lal (Photo Credit: ANI)

चंडीगढ़, 04 सितंबर:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपनी लोकलुभावन योजनाओं पर सार्वजनिक संसाधनों को बर्बाद करने का आरोप लगाया. मनोहर लाल ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मैं जनता के पैसों को जरूरतमंद लोगों और जनता की जरूरत के कामों में लगाता हूं। जिसकी जितनी जरूरत होती है उसकी उतनी मदद हम करते हैं.. मैं लोगों को सुविधाएं भी देता हूं और उनके स्वाभिमान का सम्मान भी करता हूं। मुझे नहीं लगता कि पैसा ‘मुफ्त’ है और न ही मैं इसे ‘आप’ की तरह अपने ऊपर खर्च करता हूं.’’

केजरीवाल और मनोहर लाल के बीच शनिवार से सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसके बाद सोमवार को भी हरियाणा के मुख्यमंत्री की ओर से टिप्पणी की गई. मनोहर लाल ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट कर कहा था, ‘‘बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो... मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए.’’

केजरीवाल ने रविवार को मनोहर लाल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी योजनाओं से निराश है क्योंकि पार्टी अपने ‘विशेष मित्रों’ की सुरक्षा में सार्वजनिक धन खर्च करने की आदी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री की टिप्पणी भाजपा मंत्री संदीप सिंह पर लक्षित थी, जिन पर पिछले साल एक हॉकी प्रशिक्षक ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\