देश की खबरें | केरल में आप के स्थानीय नेता पर माकपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया

मलप्पुरम, नौ अगस्त केरल में आम आदमी पार्टी (आप) के एक स्थानीय नेता ने शिकायत की है कि सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं ने मलप्पुरम जिले में एक ग्राम पंचायत कार्यालय में उन पर हमला किया।

वंदूर विधानसभा क्षेत्र के आप संयोजक और आरटीआई कार्यकर्ता सवाद अलीप्रा ने आरोप लगाया है कि उन पर माकपा नेता और पंचायत अध्यक्ष श्रीनिवासन के नेतृत्व में कुछ लोगों ने ममपाद पंचायत कार्यालय में रविवार शाम हमला किया।

इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों ने सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के इस कृत्य की निंदा की।

अलीप्रा ‘आप’ में शामिल होने से पहले माकपा के पूर्व स्थानीय सचिव थे। उन्होंने बताया कि वह उनके द्वारा स्थानीय मुद्दों को लेकर दर्ज कराई गई दो शिकायतों की स्थिति जानने के लिए पंचायत कार्यालय गए थे।

अलीप्रा ने मंगलवार को एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘मेरे चेहरे पर हमला किया गया और बिना किसी उकसावे के कार्यालय में घसीटा गया। उन्होंने मुझे कार्यालय के गेट से बाहर निकाल दिया।’’

उन्होंने बताया कि उनके साथ गए पार्टी के एक सहकर्मी ने किसी तरह इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, अन्यथा यह वाकया कभी जनता के समक्ष नहीं आता।

आप नेता ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में नीलांबुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

नीलांबुर पुलिस ने बताया कि अलीप्रा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)