Goa Election Results 2022: गोवा में आप दो सीटों पर आगे, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ईमानदार राजनीति की शुरुआत बतायी

गोवा में विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के दो सीटों पर आगे चलने पर उसके राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह तटीय राज्य में ‘‘ईमानदार राजनीति की शुरुआत’’ है.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 10 मार्च : गोवा में विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के दो सीटों पर आगे चलने पर उसके राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह तटीय राज्य में ‘‘ईमानदार राजनीति की शुरुआत’’ है.

उन्होंने पार्टी के अपने उम्मीदवारों वेंजी विगास और क्रूज सिल्वा को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बनाने के लिए बधाई दी. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आप गोवा में दो सीटें जीत रही है. कैप्टन वेंजी और क्रूज को बधाई एवं शुभकामनाएं. यह गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत है.’’ यह भी पढ़ें : Punjab Election Result 2022: सुखबीर सिंह बादल ने हार को स्वीकारा, जीत के लिए आप को दी बधाई

तटीय राज्य में सभी 40 सीटों पर उपलब्ध शुरुआती रुझानों के अनुसार, गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 18 सीटों पर आगे चल रही है.

गोला वैभव

Share Now

\