Satyendra Jain on Arvind Kejriwal: आप’ और अरविंद केजरीवाल भविष्य की मेरी राजनीतिक भूमिकाएं तय करेंगे; सत्येंद्र जैन

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि उनकी भविष्य की राजनीतिक जिम्मेदारियां पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल तय करेंगे.

(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर : आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि उनकी भविष्य की राजनीतिक जिम्मेदारियां पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल तय करेंगे. दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में शहर की एक अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार रात को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. जैन से जब भविष्य की उनकी राजनीतिक भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 'पीटीआई-वीडियो' से कहा, ‘‘मैं वही करूंगा जो हमारी पार्टी और अरविंद केजरीवाल कहेंगे.’’

‘राउज एवेन्यू’ अदालत ने शुक्रवार दोपहर जैन को जमानत दे दी. सत्येंद्र जैन को मई 2022 में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा, "अत्याचार हो रहा है...ऐसा लगता है कि ब्रिटिश शासन वापस आ गया है. सरकारों को जनता के लिए किए जा रहे कामों को लेकर प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, लेकिन भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) ऐसा नहीं करती है. वे कहते हैं कि हम आपको काम नहीं करने देंगे." जैन ने आरोप लगाया कि उन्हें केजरीवाल और ‘आप’ सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और यमुना की सफाई के लिए किए जा रहे कामों को रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़ें : तमिलनाडु राज्यगान विवाद पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से कहा: खुद को विभाजनकारी ताकतों से मुक्त करें

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. सभी दलों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है, तभी देश प्रगति करेगा." जेल से रिहा होने के बाद जैन ने शुक्रवार रात केजरीवाल से फिरोजशाह रोड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. आप संयोजक ने जैन के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा करते हुए कहा, "सत्येंद्र, आपका स्वागत है!" दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित पार्टी नेताओं ने जैन का शुक्रवार को तिहाड़ जेल के बाहर गर्मजोशी से स्वागत किया.

Share Now

\