देश की खबरें | आप का आरोप, एमसीडी ने बिना जानकारी दिए अपना बजट पारित किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सत्तारूढ़ दल को बताए बिना ही अपना बजट पारित कर दिया है।
नयी दिल्ली, तीन फरवरी आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सत्तारूढ़ दल को बताए बिना ही अपना बजट पारित कर दिया है।
एमसीडी अधिकारियों से इस आरोप पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि उन्हें अखबार में छपी खबरों से पता चला है कि एमसीडी ने अपना बजट पारित कर दिया है और इसी मकसद की वजह से महापौर और उपमहापौर के चुनाव में जानबूझकर देरी की गई है।
उन्होंने दावा किया, “ यह खतरनाक प्रवृत्ति है। एमसीडी में सत्ता में आई ‘आप’ को सूचित नहीं किया गया कि अधिकारियों ने बजट पारित कर दिया है। यह गलत है।’’
दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में ‘आप’ ने 134 वार्डों पर जीत हासिल की थी जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 104 सीटें मिली थी।
भारद्वाज ने कहा, “ ‘आप’ अपने घोषणा पत्र किए गए वादों को हमेशा पूरा करती है। बजट उन्होंने तैयार किया है और इसके मुताबिक काम करना हमारा कार्य होगा। यह गलत है।”
सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया था कि छह फरवरी को होने वाली एमसीडी के सदन की बैठक में महापौर का चुनाव कराना पहला एजेंडा है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उपमहापौर का चुनाव कराया जाएगा और फिर एमसीडी की छह सदस्यीय स्थायी समिति का चुनाव होगा।
एमसीडी में ‘आप’ और भाजपा के पार्षदों के हंगामे के चलते पिछले महीने दो बार महापौर और उपमहापौर का चुनाव टाला गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)