Monkeypox: दो जून तक मंकीपॉक्स के कुल 780 मामलों की पुष्टि हुई या पहचान की गई: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के चार क्षेत्रों के 27 देशों में दो जून तक मंकीपॉक्स के कुल 780 मामलों की प्रयोगशाला जांच में पुष्टि हुई है या उनकी पहचान की गई है.

(Photo Credits: Twitter)

संयुक्त राष्ट्र /जिनेवा, 6 जून : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चार क्षेत्रों के 27 देशों में दो जून तक मंकीपॉक्स के कुल 780 मामलों की प्रयोगशाला जांच में पुष्टि हुई है या उनकी पहचान की गई है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि महामारी विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं, हालांकि अभी तक सामने आए मामलों में लोगों के यौन स्वास्थ्य या अन्य स्वास्थ्य कारणों के चलते इसकी चपेट में आने की बात सामने आई है. इसमें पुरुषों का पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाना (एमएसएम) एक प्रमुख कारण के रूप में सामने आया है.

एजेंसी के अनुसार, पश्चिम अफ्रीकी में सामने आए इसके मामलों की पुष्टि नमूनों की जांच के जरिए की गई है. जांच से पता लगा है कि संक्रमित लोगों में से अधिकतर ने पश्चिम या मध्य अफ्रीका के बजाय यूरोप तथा उत्तरी अमेरिका के देशों की यात्रा की थी, जहां मंकीपॉक्स वायरस स्थानिक है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कैमरून, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, गैबॉन, घाना (केवल जानवरों में मामले सामने आए हैं), कोटे डी आइवर, लाइबेरिया, नाइजीरिया, कांगो गणराज्य और सिएरा लियोन में मंकीपॉक्स वायरस स्थानिक है. यह भी पढ़ें : COVID-19: क्या आने वाली है कोरोना की चौथी लहर? केरल और महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में पैर पसार रहा संक्रमण

बेनिन और दक्षिण सूडान ने इसके बाहर से देश में आने की जानकारी दी थी. वर्तमान में, पश्चिम अफ्रीकी में कैमरून और नाइजीरिया में इसके मामले सामने आ रहे हैं. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, विभिन्न देशों की स्थिति पर अद्यतन जानकारी हासिल की जा रही है. डब्ल्यूएचओ के चार क्षेत्रों के 27 देशों में दो जून तक, 780 मामलों की प्रयोगशाला जांच में पुष्टि हुई है या उनकी पहचान की गई है. 29 मई तक प्रयोगशाला जांच में 257 मामलों की पुष्टि हुई थी.

Share Now

\