जरुरी जानकारी | शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति में दो लाख करोड़ रुपये का आया उछाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में मंगलवार को लौटी रौनक से निवेशकों की संपत्ति एक ही दिन में दो लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी।

नयी दिल्ली, चार अगस्त लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में मंगलवार को लौटी रौनक से निवेशकों की संपत्ति एक ही दिन में दो लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 748.31 अंक यानी 2.03 प्रतिशत की छलांग लगाकर 37,687.91 अंक पर पहुंच गया।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: लॉकडाउन में फंसे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, जारी की गई अधिसूचना.

मजबूत लिवाली के दम पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,08,395.53 करोड़ रुपये बढ़कर 1,48,23,563.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एचडीएफसी बैंक के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति को मंजूरी देने के रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले के बाद सकारात्मक हुई धारणा के दम पर भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने सकारात्मकता के साथ दिन का अंत किया। निजी बैंकों और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढत से बेंचमार्क सूचकांकों में बढ़त को समर्थन मिला। अमेरिका में विनिर्माण के बेहतर आंकड़ों के बाद वैश्विक संकेत भी ज्यादातर सकारात्मक रहे।’’

यह भी पढ़े | तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या.

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 7.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ पहले स्थान पर रही। उसके बाद एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

एचडीएफसी बैंक के नये सीईओ और एमडी के तौर पर शशिधर जगदीशन के नाम को आरबीआई द्वारा मंजूरी देने के बाद एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.94 प्रतिशत उछल गया।

बीएसई के ऊर्जा, वित्त, रियल्टी, बैंक, वाहन, चिकित्सा और धातु समूह 5.60 फीसदी तक चढ़ गये।

व्यापक स्तर में बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 1.23 प्रतिशत तक उछले। बीएसई की कुल कंपनियों में 1,706 के शेयरों में तेजी रही। 933 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी जबकि 143 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\