देश की खबरें | महाराष्ट्र के अंबरनाथ में साढे आठ लाख रूपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति धरा गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अंबरनाथ में पुलिस ने एक नेपाली गायिका के पति को एक महिला से कथित रूप से साढ़े आठ लाख रूपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ठाणे, 18 फरवरी महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अंबरनाथ में पुलिस ने एक नेपाली गायिका के पति को एक महिला से कथित रूप से साढ़े आठ लाख रूपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अंबरनाथ के शिवाजी नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मधुकर भोगे ने बताया कि नेपाली गायिका रबीना बादी के पति अरविंद कुमार को पकड़ा है जबकि गायिका की धर-पकड़ के लिए उसकी तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि अंबरनाथ में रह रही एक नेपाली महिला की शिकायत पर अगस्त, 2021 में मामला दर्ज किया गया था।
अधिकारी के अनुसार, आरोपी दंपत्ति ने पीड़िता कल्पना मागर को उनकी अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी किडनी बेचने का लाचल देकर उनसे साढ़े आठ लाख रूपये ऐंठ लिये थे।
मागर इलाके में घरेलू सहायिका की और उसका पति सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है।
भोगे ने बताया कि मागर 2019 में नेपाल में आरोपी गायिका के कार्यक्रम में गयी थी और 2020 में उन दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती हो गयी।
पुलिस के अनुसार मागर ने अपनी खराब माली हालत के बारे में गायिका को बताया और उसने उसे मदद की पेशकश करते अपनी किडनी बेच देने को कहा।
पुलिस के मुताबिक बादी ने चार करोड़ रूपये में किडनी के सौदे का दावा करते हुए मागर से कहा कि उसे 10 लाख रूपये पहले जमा करने होंगे, उसके बाद उसे विदेश जाना होगा जहां उसकी किडनी निकाली जाएगी और उसे चार करोड़ रूपये दिये जाएंगे।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने मई-दिसंबर, 2020 के बीच साढे आठ लाख रूपये दे दिये जिसके बाद उसे आरोपी के टाल-मटोल करने से अहसास हुआ कि वह ठगी गयी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)