देश की खबरें | बिहार के सुल्तानगंज में आंधी के दौरान निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर निर्माणाधीन एक पुल का एक हिस्सा आंधी के दौरान गिर गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भागलपुर (बिहार), 30 अप्रैल बिहार के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर निर्माणाधीन एक पुल का एक हिस्सा आंधी के दौरान गिर गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
घटना शुक्रवार की मध्यरात्रि की है।
सुल्तानगंज से विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पुल के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता...यह जांच का विषय है कि 1,710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा निर्मांणाधीन पुल तेज हवाएं नहीं झेल सका।’’
भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने संवाददाताओं को बताया कि बिहार सरकार के सड़क निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के घटनास्थल का दौरा करने की संभावना है।
बिहार में सुल्तानगंज और अगुवानी घाट के बीच पुल का निर्माण 2014 में शुरू हुआ था और 2019 में यह काम पूरा होना था, लेकिन इस पर काम अभी भी जारी है। इस पुल की लंबाई 3116 मीटर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)