देश की खबरें | अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला आया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंडमान - निकोबार में पिछले 24 घंटे में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 5,032 हो गई है।

पोर्ट ब्लेयर, 17 मार्च अंडमान - निकोबार में पिछले 24 घंटे में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 5,032 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि इस द्वीप समूह में अब भी तीन लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं और सभी तीनों मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं।

मंगलवार को एक और मरीज से इस बीमारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 4,967 हो गई है।

कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 62 है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के लिए 2,95,827 नमूनों की जांच हो चुकी है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 1.70 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तक 12,086 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को टीका लग चुका है और 45 साल से अधिक की आयु के 1,611 लोगों को टीका लग गया है।

कुल 3,762 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा टीका भी लग चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\