देश की खबरें | अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया जहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,044 हो गई है।

पोर्ट ब्लेयर, 28 मार्च अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया जहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,044 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान यह नया मरीज मिला है।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। मृतकों की संख्या 62 बनी हुई है।

अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में एक मरीज संक्रमणमुक्त भी हुआ और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,975 हो गई। यहां अब सात मरीजों का उपचार चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार तक 12,561 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया। वहीं, 45 साल से ज्यादा उम्र के 4,597 लोगों को टीका लगाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\