देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सुकमा (छत्तीसगढ़), 30 जनवरी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले तिम्मापुरम गांव के समीप जंगल में विभिन्न सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल गश्त कर रहा था तभी सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर मुठभेड़ शुरू हो गयी।

उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और सीआरपीएफ की कोबरा इकाई की 201वीं बटालियन के कर्मी अंदरुनी इलाकों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों के लिए सुरक्षा दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सशस्त्र उग्रवादियों के एक समूह ने राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर तिम्मापुरम के समीप गश्ती दल पर गोलियां चलाई, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ खत्म होने के बाद घटनास्थल से ‘वर्दी’ पहने हुए एक नक्सली का शव मिला और आग्नेयास्त्र भी बरामद किए गए।

अधिकारी ने बताया कि जब गश्ती दल जंगल से जा रहा था तो फिर मुठभेड़ शुरू हो गयी। इलाके में अब भी रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।

पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही पिछले दो हफ्तों में राज्य के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच पांच अलग-अलग मुठभेड़ों में सात उग्रवादी मारे जा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\