MP Shocker! मध्य प्रदेश के शहडोल में चिकन पकाने से मना करने पर पति को आया गुस्सा, पत्नी को उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चिकन पकाने से मना करने पर एक व्यक्ति ने पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी. कमलेश कोल नामक आरोपी की पत्नी रामबाई कोल (32) के साथ चिकन पकाने को लेकर बहस हुई और इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी को डंडे से मारा, जिसके चलते महिला की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले में चिकन (Chicken) पकाने से मना करने पर एक व्यक्ति ने पत्नी की कथित तौर पर हत्या (Murder) कर दी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश वैश्य ने बुधवार को बताया कि 23 अगस्त की रात को पपौंध थाना क्षेत्र के सिमरिया टोला गांव में कमलेश कोल नामक आरोपी की पत्नी रामबाई कोल (32) के साथ चिकन पकाने को लेकर बहस हुई और इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी को डंडे से मारा, जिसके चलते महिला की मौत हो गई. यह भी पढ़ें: Haryana Shocker: 19 वर्षीय लड़के ने की परिवार के 4 लोगों की हत्या, माता, पिता, बहन और दादी को उतारा मौत के घाट

उन्होंने कहा कि पुलिस को पहले बताया गया कि एक हादसे में घायल होने के बाद महिला की मौत हुई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उसके बाद की जांच में पता चला कि रामबाई की मौत सिर के बल गिरने से हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़ें: Greater Noida: ऑर्डर में देरी को लेकर हुआ विवाद तो Swiggy डिलीवरी बॉय ने रेस्तरां के मालिक की गोली मारकर की हत्या

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद पता चला कि कमलेश ने अपनी पत्नी को चिकन बनाने के लिए कहा था, लेकिन जब उसने मना किया तो वह नाराज हो गया और उसके साथ मारपीट की. पति का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ और उसने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.

Share Now

\