बांदा (उप्र), सात जून उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने 15 साल पहले एक किशोरी से बलात्कार करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता की उम्र अब इस समय लगभग 28 साल के करीब है और वह कुछ दिन पहले तक आरोपी के साथ दूसरी पत्नी के तौर पर रह रही थी।
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश सिंह ने रविवार को बताया कि बांदा के कर्बला रोड मुहल्ले में रहने वाली महिला की तहरीर पर उसके साथ 15 साल पहले घर में घुसकर बलात्कार करने के आरोप में युवक रामनरेश यादव (31) को किरण कॉलेज चौराहे के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता द्वारा दर्ज करवाई गई प्राथमिकी के आधार पर एसएचओ ने बताया कि यह घटना 15 साल पुरानी है। उस समय पीड़िता की उम्र करीब 13 साल थी और आरोपी करीब 16 साल का था। आरोपी ने घर में घुसकर पीड़िता के साथ कथित रूप से बलात्कार किया था।
महिला के हवाले से उन्होंने बताया, ‘‘अब पीड़िता भी शादीशुदा है लेकिन शादी के बाद भी आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए रखे जिससे पीड़िता के पति ने उसे छोड़ दिया और वह कुछ दिन पहले तक आरोपी के साथ ही उसकी दूसरी पत्नी के तौर पर रह रही थी।’’
सिंह ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले युवक ने मारपीट करने के बाद उसे अपने घर से निकाल दिया और फिर उसने बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया।
उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा। साथ ही महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)