पटना, नौ सितंबर बिहार की राजधानी पटना शहर के चौक थाना इलाके में सोमवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की मोटरसाइकिल पर सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान स्थानीय भाजपा नेता मुन्ना शर्मा के रूप में की गई है।
पटना (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुन्ना शर्मा को एक रेस्तरां के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मार दी, जब वह ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रहे थे। गोलीबारी के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। शर्मा को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची... फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी मौके से सबूत एकत्र किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। आरोपियों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है।’’
इस घटना पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री और राजग के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह घटना चौंकाने वाली है और गंभीर चिंता का विषय भी है। कानून का भय अपराधियों में होना चाहिए... कानून को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए ताकि अपराधी अपराध करने के बारे में सोच भी न सकें। मुझे यकीन है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी।’’
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर एक वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स’’ पर लिखा, ‘‘बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध फल-फूल रहा है। अपराधी जब चाहे, जहां चाहे, किसी को भी गोली मारकर भाग जा रहे हैं। वीडियो में भाजपा नेता को गोली मारकर भागते अपराधी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कर्ता-धर्ता बढ़ते बेलगाम अपराध से बेखबर हैं। इधर-उधर में मस्त, व्यस्त और पस्त मुख्यमंत्री से बिहार बिल्कुल भी नहीं संभल रहा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY