विदेश की खबरें | अभियोग के बावजूद कुछ लोगों का ट्रंप का समर्थन करना ‘‘थोड़ी चौंकाने वाली’’ बात: जिल बाइडन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इस विषय पर बोलने से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन जिल ने स्पष्ट शब्दों में अपनी बात रखी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इस विषय पर बोलने से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन जिल ने स्पष्ट शब्दों में अपनी बात रखी।

जिल ने डेमोक्रेटिक पार्टी को चंदा देने वालों से कहा कि 2024 का चुनाव दो विकल्पों के बीच लड़ाई है, जिसमें एक ओर राष्ट्रपति जो बाइडन का ‘‘मजबूत, स्थिर नेतृत्व’’ है और दूसरी ओर ‘‘एमएजीए रिपब्लिकन’’ की ‘‘अराजकता, भ्रष्टाचार, घृणा तथा विभाजन है’’।

‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (एमएजीए) डोनाल्ड ट्रंप का लोकप्रिय नारा है।

मैनहट्टन के अपर ईस्ट साइड के एक अपार्टमेंट में डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ लोगों को संबोधित करते हुए प्रथम महिला ने कहा कि विमान से उतरने के बाद वह एक ‘हेडलाइन’ देखकर हैरान रह गईं, जिसमें एक सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया था कि अधिकतर रिपब्लिकन ट्रंप को वोट देने की योजना बना रहे थे।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोपनीय दस्तावेज अपने आवास में रखने को लेकर दर्ज आपराधिक मामले में मंगलवार को अदालत में पेश होंगे।

जिल ने कहा, ‘‘ उन्हें अभियोग से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए मुझे यह थोड़ा हैरान करने वाला लगा।’’

गौरतलब है कि ट्रंप ने संकल्प किया कि वह अभियोग के बावजूद राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में बने रहेंगे। पूर्व राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

ट्रंप को गोपनीय दस्तावेज रखने संबंधी मामले में अभ्यारोपित किया गया है। ट्रंप के आवास से गोपनीय दस्तावेज मिलने संबंधी आरोपों से जुड़े अभियोग को गत शुक्रवार को सार्वजनिक कर दिया गया था। यह मामला फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के आवास मार-ए-लागो से सैकड़ों गोपनीय दस्तावेज मिलने से जुड़ा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\