देश की खबरें | राजस्थान में पांच वर्षीय बच्चा बोरवेल में गिरा , बचाव अभियान चालू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को पांच वर्षीय एक बच्चा 32 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया।

कोटा, 23 फरवरी राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को पांच वर्षीय एक बच्चा 32 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया।

पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब सवा एक बजे बजे जब प्रह्लाद नामक यह बच्चा खेत में खेल रहा था, तब यह घटना घटी। वह कथित तौर पर बोरवेल के पास एक पत्थर की सिल्ली पर बैठा था और फिसलकर बोरवेल में गिर गया, जबकि उसके माता-पिता खेत के दूसरी तरफ किसी काम में व्यस्त थे।

प्रशासन के मुताबिक प्रह्लाद फिलहाल 32 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है और बेहोश है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर मौजूद हैं।

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) छत्रपाल चौधरी ने कहा, ‘‘ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। टीम कुछ स्थानीय मशीनों की मदद से बच्चे को बाहर निकालने की योजना बना रही हैं।’’

बच्चे के पिता कालूलाल के अनुसार, बोरवेल दो दिन पहले ही खोदा गया था।

एसडीएम ने बताया कि इससे पानी नहीं निकल रहा था और उन्होंने इसे बंद करने का फैसला किया था।

उन्होंने कहा कि वे बोरवेल को भर रहे थे इसलिए इस बात की संभावना कम है कि बच्चा ज्यादा नीचे गया होगा।

उन्होंने बताया कि बच्चे की मदद के लिए चार जेसीबी मशीन लगाई गई हैं।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जयप्रकाश अटल ने बताया कि मौके पर मेडिकल टीम भी मौजूद है तथा बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\