ऑकलैंड विभाग ने ट्विटर पर कहा कि प्रदर्शनकारियों ने खिड़कियों को तोड़ दिया और आतिशबाजी की।
विभाग ने बताया कि प्रदर्शनकारियों से शांति बनाये रखने का कई बार आग्रह किया गया। प्रदर्शन के आयोजकों से ‘‘प्रदर्शनकारियों के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने में मदद करने’’ को कहा गया।
यह भी पढ़े | आतंकवादी संगठनों के पाकिस्तानी आकाओं के नाम अब भी काली सूची में शामिल नहीं: UN रिपोर्ट.
प्रदर्शनकारियों की अमेरिकी एजेंटों से झड़प हुई जिन्हें एक संघीय कोर्टहाउस की रक्षा के लिए तैनात किया गया था।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 मई को मिनियापोलिस में एक काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद से शुरू हुए प्रदर्शनों को शांत कराने के लिए संघीय एजेंटों को भेजा था।
यह भी पढ़े | अमेरिका: टेक्सास पहुंचा इस साल का पहला अटलांटिक तूफान, बाढ़ की आशंका.
गौरतलब है कि फ्लायड की एक पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी जिसके बाद देशभर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गये थे।
ऑकलैंड में प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ था लेकिन रात में इसने हिंसक रूप ले लिया।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY