देश की खबरें | कोलकाता के समीप चमड़ा परिसर के गोदाम में आग लगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार को बांटला लेदर कॉम्प्लेक्स के गोदाम में भयंकर आग लग गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोलकाता, 24 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार को बांटला लेदर कॉम्प्लेक्स के गोदाम में भयंकर आग लग गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिन में करीब दो बजे आग लगी लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘परिसर के क्षेत्र पांच के गोदाम में’ लगी आग को बुझाने के लिए पांच दमकल गाड़ियां भेजी गयीं।

उन्होंने बताया कि अंदर फंसे कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ आग की वजह का अभी पता नहीं चला है। इस घटना में कोई नहीं झुलसा।’’

राज्य के अग्नि एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस मौके पर पहुंच गये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\