जरुरी जानकारी | पंजाब के एक किसान ने 46,000 डॉलर के मोटे अनाज ऑस्ट्रेलिया को भेजे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने पंजाब के एक किसान को 14.3 टन मोटा अनाज और उससे निर्मित उत्पादों को ऑस्ट्रेलिया में निर्यात करने की सुविधा दी है।
नयी दिल्ली, 13 फरवरी कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने पंजाब के एक किसान को 14.3 टन मोटा अनाज और उससे निर्मित उत्पादों को ऑस्ट्रेलिया में निर्यात करने की सुविधा दी है।
वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 45,803 अमेरिकी डॉलर मूल्य के इस निर्यात में कोदो, जौ, बाजरा और सांवा जैसे मोटे अनाज शामिल हैं।
बयान के मुताबिक, संगरूर के किसान दिलप्रीत सिंह ने 14.3 टन मोटे अनाजों की अपनी पहली निर्यात खेप भेजी है जिसके उत्पादों का मूल्य 45,803 अमेरिकी डॉलर है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत से मोटे अनाजों का निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-नवंबर के दौरान 4.54 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 7.54 करोड़ डॉलर था।
एपीडा का संचालन वाणिज्य मंत्रालय के तहत किया जाता है। यह कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)