जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के सर्जरी विभाग के एक चिकित्सक पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वह वायरस के संक्रमण में तीन दिन पहले आया है, जब संभवत: एक मरीज की सर्जरी कर रहा था.
अलीगढ़ (उप्र), 23 अप्रैल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर के कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बृहस्पतिवार को दी. सिंह ने अस्पताल के कर्मचारियों से अपील की है कि वे संक्रमण फैलने से रोकने के लिए एहतियाती उपाय और मजबूत करें.
रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हमजा मलिक ने बताया कि जिस जूनियर डाक्टर की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है, वह किसी भी तरह से कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए पृथक वार्ड से संबद्ध नहीं था. वह वायरस के संक्रमण में तीन दिन पहले आया है, जब संभवत: एक मरीज की सर्जरी कर रहा था.
यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस के 4 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 147 पहुंची
इस बीच जिला एवं अस्पताल प्रशासन ने इस बात का प्रयास तेज कर दिये हैं कि जो नुकसान फिलहाल हुआ है, वह आगे ना हो और उसे नियंत्रित किया जा सके. चिकित्सा महाविद्यालय के एक प्रवक्ता ने ‘‘पीटीआई-’’ को बताया कि संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आये लगभग 20 डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को पृथक किया जा रहा है.