देश की खबरें | पवन ऊर्जा कंपनी से रंगदारी वसूलने की कोशिश करने पर एक राकांपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के बीड जिले में एक पवन ऊर्जा कंपनी से कथित रूप से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक नेता एवं दो हत्यारोपियों के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), 12 दिसंबर महाराष्ट्र के बीड जिले में एक पवन ऊर्जा कंपनी से कथित रूप से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक नेता एवं दो हत्यारोपियों के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि वाल्मीक कराड, विष्णु चाटे और सुदर्शन घुले के खिलाफ केज पुलिस स्टेशन में एक निजी कंपनी से बड़ी रकम मांगने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कराड राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के स्थानीय नेता हैं, जबकि चाटे और घुले केज तहसील के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के एक अलग मामले में आरोपी हैं।
मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का सोमवार को अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों में विष्णु चाटे और सुदर्शन घुले को भी नामजद किया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं।
जबरन वसूली मामले में अभी तक कराड की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पुलिस ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ‘अवाडा एनर्जी’ के परियोजना अधिकारी सुनील शिंदे ने शिकायत में दावा किया है कि चाटे ने पिछले महीने कराड के कहने पर उन्हें फोन किया था और कंपनी से पवन ऊर्जा उत्पादन बंद करने को कहा था तथा पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
शिकायत में कहा गया है कि कुछ दिन पहले वाल्मीक कराड ने उसी परियोजना से जुड़े शिवाजी थोपटे को परली बुलाया और कंपनी से क्षेत्र में अपना परिचालन जारी रखने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की थी।
पुलिस ने बताया कि केज पुलिस ने कराड, घुले और चाटे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (जबरन वसूली) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)