देश की खबरें | दिव्यांग युवती के साथ बलात्कार का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जयपुर के जयसिंह पुरा खोर थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय दिव्यांग युवती के साथ बलात्कार के मामले में एक पारिवारिक मित्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर, चार मई जयपुर के जयसिंह पुरा खोर थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय दिव्यांग युवती के साथ बलात्कार के मामले में एक पारिवारिक मित्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी सत्यपाल यादव ने बुधवार को बताया कि पीड़िता के पिता ने आरोपी धर्मेन्द्र सोनी के खिलाफ बलात्कार का नामजद मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर सोनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी सोनी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
यादव ने बताया कि आरोपी सोनी पीड़िता के पिता का दोस्त है। उन्होंने बताया कि युवती के पेट में दर्द होने पर उसे डॉक्टर को दिखाया गया जिसमें उसके पांच महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई, इसके बाद पीड़िता ने घरवालों के पूछने पर उन्हें सारी बात बतायी।
उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच और बयान दर्ज कर लिये गये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)