देश की खबरें | मलयालम रैपर वेदान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

कोच्चि, 31 जुलाई मलयालम रैपर वेदान उर्फ हीरादास मुरली के खिलाफ एक महिला चिकित्सक की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि वेदान ने 2021-2023 के बीच राज्य में विभिन्न स्थानों पर कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रैपर वेदान के खिलाफ बुधवार देर रात थ्रिक्काकारा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

वेदान पर पहले भी गलत काम करने के आरोप लग चुके हैं।

इस वर्ष अप्रैल में वेदान को मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया गया और फिर जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

इसके तुरंत बाद, वेदान के पास से तेंदुए का दांत मिलने के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और फिर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

इसके अलावा, इस वर्ष मई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान करने और अपने संगीत के माध्यम से जाति आधारित विभाजन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)