देश की खबरें | प्राथमिक टीईटी में ‘अनियमितताओं’ का मामला : सीबीआई ने कोलकाता में कई स्थानों पर छापेमारी की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीबीआई के आठ दलों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीपीई) के कार्यालय समेत शहर और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोलकाता, सात जुलाई सीबीआई के आठ दलों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीपीई) के कार्यालय समेत शहर और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने बताया कि डब्ल्यूबीबीपीई के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के आवास समेत विभिन्न स्थानों पर चल रही तलाशी में सीबीआई के कम से कम 50 कर्मी शामिल हैं। भट्टाचार्य सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर तलाशी शुरू कर दी है।’’

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों के साथ सीबीआई का एक दल मामले के संबंध में बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष रत्ना चक्रवर्ती बागची के आवास पर भी तलाशी ले रहा है।

सीबीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे अधिकारी घोटाले की जांच के संबंध में वहां हैं। वे भट्टाचार्य और बागची के परिवार के सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं और साथ ही वहां आवश्यक तलाशी भी ले रहे हैं।’’

कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने शिक्षकों की नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को करने का निर्देश दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\