CBI ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का वरिष्ठ अधिकारी का स्टाफ बताने वाले के शख्स के खिलाफ दर्ज किया मामला
सीबीआई ने खुद को कथित तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के स्टाफ सदस्य के लिए काम करने वाला शख्स बताने और बोइंग के अधिकारियों से कंपनी द्वारा एक रक्षा सौदे की बोली के संबंध में सरकार के शीर्ष अधिकारियों और एक मंत्री से मिलने के लिए कहने के लिए अनिरूद्ध सिंह नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
नई दिल्ली, 4 जुलाई: सीबीआई ने खुद को कथित तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के स्टाफ सदस्य के लिए काम करने वाला शख्स बताने और बोइंग के अधिकारियों से कंपनी द्वारा एक रक्षा सौदे की बोली के संबंध में सरकार के शीर्ष अधिकारियों और एक मंत्री से मिलने के लिए कहने के लिए अनिरूद्ध सिंह नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीएमओ ने तब इसकी शिकायत सीबीआई से की और मामले की जांच करने को कहा जब बोइंग के एक शीर्ष अधिकारी ने उसे वह ईमेल अग्रेषित किया जो कथित रूप से सिंह द्वारा उन्हें भेजा गया था.
शिकायत मिलने से करीब छह महीने बाद सीबीआई ने सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
उन्होंने बताया कि बोइंग इंडिया चीफ ऑफ स्टाफ प्रवीणा यज्ञमभट ने पीएमओ को सिंह की गतिविधियों के बारे में विस्तार से लिखा था. यज्ञमभट ने आरोप लगाया था कि सिंह ने एक मोबाइल फोन से फोन करके दावा किया था कि वह किसी जितेंद्र कुमार के लिए काम करता है जो प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा के विशेष सहायक हैं.
उन्होंने शिकायत में कहा था कि सिंह "कुछ रक्षा बोलियों का जिक्र करता था जो हमने रक्षा मंत्रालय में जमा कराई हैं और उसने कहा था कि उसे वरिष्ठ लोगों का हमारे लिए आदेश है कि हम पी के मिश्रा और अमित शाह से मिलें." सीबीआई की विशेष अपराध इकाई ने पाया कि जितेंद्र कुमार नाम का कोई ऐसा शख्स नहीं है जो मिश्रा के लिए काम करता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)