देश की खबरें | देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी संख्या सी5 में शनिवार को आग लग गई।
देहरादून/नयी दिल्ली, 13 मार्च देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी संख्या सी5 में शनिवार को आग लग गई।
रेलवे ने बताया कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बोगी संख्या सी5 में आग लगी।
नयी दिल्ली से देहरादून आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में आग लगने की घटना गंतव्य पर पहुंचे से करीब 40-45 किलोमीटर पहले रायवाला के पास कासरो में हुई।
रेलवे ने कहा, ‘‘ प्रभावित बोगी को रेलगाड़ी से अलग कर दिया गया... गार्ड ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया है। प्रभावित बोगी में कुल 35 यात्री थे। सभी को दूसरी बोगियों में जगह दे दी गई।’’
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी अपने गंतव्य देहरादून स्टेशन पर पहुंच गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)