देश की खबरें | महाराष्ट्र में 96 और पक्षी मृत मिले, नमूने जांच के लिए भेजे गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू के भय के बीच 96 और पक्षी मृत मिले हैं जिसमें से अधिकतर पॉल्ट्री पक्षी हैं। यह जानकारी राज्य सरकार ने सोमवार को दी।

मुंबई, एक फरवरी महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू के भय के बीच 96 और पक्षी मृत मिले हैं जिसमें से अधिकतर पॉल्ट्री पक्षी हैं। यह जानकारी राज्य सरकार ने सोमवार को दी।

राज्य सरकार ने कहा कि इन पक्षियों की मौत रविवार को हुई और इनके नमूनों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीजेस (एनआईएचएसएडी), भोपाल और रोग जांच अनुभाग, पुणे भेजा जा रहा है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इनमें से 77 पोल्ट्री पक्षी थे।

सरकार ने कहा कि 15 कौवों और बगुलों एवं तोतों सहित चार अन्य पक्षी भी रविवार को मृत मिले।

बयान में कहा गया है कि ठाणे जिले में महापे और घंसोली के पोल्ट्री पक्षियों के नमूने में एवियन इन्फ्लूएंजा का संक्रमण पाया गया है। बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में गत 8 जनवरी से 19,923 पक्षियों की मौत हुई है।

सरकार ने कहा कि नमूने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीजेस, भोपाल और रोग जांच अनुभाग, पुणे में परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं।

उसने कहा कि 30 जनवरी को नमूनों की जांच के परिणाम एनआईएचएसएडी, भोपाल से प्राप्त हुए थे तथा ठाणे जिले के महापे और घंसोली से पोल्ट्री पक्षियों के नमूने में एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण पाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\