देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से 86 मरीजों की मौत, 8,601 नये मामले सामने आये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 8600 से अधिक मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा सोमवार को 3,61,712 पर पहुंच गया । प्रदेश में एक जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है जबकि तीन और जिलों में यह संख्या 30 हजार को पार कर गयी है।
अमरावती, 24 अगस्त आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 8600 से अधिक मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा सोमवार को 3,61,712 पर पहुंच गया । प्रदेश में एक जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है जबकि तीन और जिलों में यह संख्या 30 हजार को पार कर गयी है।
आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि हाल तक प्रदेश में संक्रमण दर सबसे कम थी जो अब बढ़ कर 10.99 फीसदी हो गयी है और यह 8.65 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से अधिक है । यह आंकड़ा दैनिक आधार पर बढ़ रहा है और सोमवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,601 मामले सामने आये ।
बुलेटिन में कहा गया है कि हालांकि संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में धीरे धीरे सुधार हो रहा है और यह 74.32 प्रतिशत है और राष्ट्रीय औसत 75.27 फीसदी से कम है ।
इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 8,741 और मरीजों को सफल उपचार बाद छुट्टी दे दी गयी और प्रदेश में कोविड—19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 2,68,828 हो गयी है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि आज 86 और मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,368 हो गयी है । प्रदेश में कोरोना मृत्युदर 0.93 प्रतिशत है ।
इसके मुताबिक पूर्वी गोदावरी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार को पार कर गयी है । सोमवार को जिले में 1441 नये मामले के साथ यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50,686 पर पहुंच गया है जो राज्य में सर्वाधिक है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि विशाखापत्तनम में 911 ताजा मामले सामने आये संक्रमितों की कुल संख्या 30,715 पर पहुंच गयी । चित्तूर में 495 नये मामले के साथ कोविड—19 के कुल मामले 30,325 हो गये हैं जबकि पश्चिम गोदावरी जिले में यह आंकड़ा 30,326 पर पहुंच गया है और यहां 466 नये मामले सामने आये हैं ।
इसमें कहा गया है कि इन तीनों जिलों में संक्रमितों का आंकड़ा आज 30 हजार को पार कर गया है ।
इसमें कहा गया है कि इसके अलावा कुरनूल (39,319), अनंतपुरामु (35,726) और गुंटूर (30,859) अन्य जिले हैं जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,000 से अधिक है ।
कोरोना संक्रमितों के मामले में प्रदेश में कभी दूसरे स्थान पर रहा कृष्णा जिला अब सूची में नीचे (13 वां स्थान) चला गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 14,029 है जिनमें से 2,024 मरीजों का उपचार ल रहा है ।
रंजन
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)