देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 8,555 नए मामले, 67 मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, दो अगस्त आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और रविवार को 8,555 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर प्रदेश में 1.58 लाख हो गई।

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 67 और मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,474 हो गया जबकि इस दौरान 6,272 मरीज ठीक हुए।

यह भी पढ़े | राजस्थान: न्यायिक सेवा में MBS को पांच फीसदी आरक्षण के लिए नियमों में संशोधन को कैबिनेट से मिली मंजूरी.

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 74,404 है। राज्य में अब तक कुल 82,886 मरीज ठीक हो चुके हैं।

प्रदेश में अब तक कुल 20.65 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है और संक्रमण की दर बढ़कर 7.69 प्रतिशत हो गई है।

यह भी पढ़े | उत्तराखंड में आज COVID-19 के 146 नए मामले सामने आए : 2 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विशाखापत्तनम जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटे के दौरान 1,227 मरीज मिले। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13,147 हो चुकी है।

पूर्वी गोदावरी जिले में भी संक्रमण से राहत मिलती फिलहाल नहीं दिख रही। रविवार को यहां 930 नए मामले मिले और जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 22,201 हो गई है।

दोनों जिलों में सात-सात मरीजों की मौत हुई जबकि कृष्णा जिले में 11 और गुंटूर में इस महामारी से आठ लोगों की जान गई।

कुर्नूल जिले में बीते 24 घंटों के दौरान 996 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हुई।

चित्तूर में 781, अनंतपुरामु में 696, गुंटूर में 639, विजयनगरम में 637 और पश्चिम गोदावरी में 550 नए मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)