देश की खबरें | 'कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए 845 बच्चों को ‘‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’’ योजना का मिलेगा लाभ’
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए कुल 845 बच्चों को ‘‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’’ योजना का लाभ मिलेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, छह अक्टूबर कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए कुल 845 बच्चों को ‘‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’’ योजना का लाभ मिलेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत सहयोग हासिल करने के लिए कुल 3,915 आवेदन मिले थे, जिनमें से 845 बच्चों के आवेदनों को मंजूरी दी गई।
मंत्रालय इस योजना के लिए दिशानिर्देश लेकर आया है, जिसके तहत हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय केंद्र सरकार के स्तर पर इस योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल मंत्रालय होगा।
राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में महिला एवं बाल विकास विभाग या सामाजिक न्याय विभाग इस योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग होंगे।
अधिकारी ने कहा कि मौजूदा समय में 2000 रुपये मासिक की सहायता दी जा रही है जिसे बढ़ाकर 4000 रुपये मासिक किया जाएगा।
अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए कल्याणकारी योजना की घोषणा की थी। ऐसे बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर मासिक वित्तीय सहायता और 23 वर्ष की आयु पूरी करने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये की राशि मिलेगी।
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)