देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 के 816 नये मरीज सामने आए, चार और लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महामारी में कुल 747 लोगों की जान जा चुकी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, छह अक्टूबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महामारी में कुल 747 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, इस अवधि में 816 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 88,026 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: महागठबंधन की बढ़ सकती है टेंशन, JMM ने मांगी 12 सीट.

स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार की सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में चार और संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 747 तक पहुंच गयी है।

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 816 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 88,026 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Balbir Singh Sidhu Tests Positive For COVID-19: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू कोरोना पॉजिटिव, राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर रैली के दौरान मंच किया था साझा.

राज्य के कुल 88,026 संक्रमितों में से 76,843 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 10,436 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जिन चार मरीजों की मौत दर्ज की गई, उनमें एक-एक मरीज रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं धनबाद का हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में कुल 30,638 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 816 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची के 319 और पूर्वी सिंहभूम के 70 नये मरीज शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\