देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 810 नये मामले, पांच मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 810 नये मामले सामने आये और मुंबई में तीन सहित पांच मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,97,294 और मृतक संख्या बढ़कर 1,48,234 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

मुंबई, 29 अगस्त महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 810 नये मामले सामने आये और मुंबई में तीन सहित पांच मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,97,294 और मृतक संख्या बढ़कर 1,48,234 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

एक दिन पहले, राज्य में कोविड-19 के 1,639 मामले सामने आये थे जबकि पांच मरीजों की मौत हो गई थी।

मुंबई में कोविड-19 के 351 नये मामले सामने आये। विभाग के अनुसार राज्य में पांच मरीजों की मौत हुई जिसमें से तीन मरीजों की मौत मुंबई में, जबकि एक-एक मरीज की मौत नागपुर शहर और गोंदिया जिले में हुई। महाराष्ट्र में कोविड-19 मृत्यु दर अब 1.73 प्रतिशत है।

विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमणमुक्त होने के बाद कुल 1,012 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में अभी तक ठीक होने की संख्या बढ़कर 79,37,588 हो गई। विभाग ने कहा कि राज्य में 11,472 उपचाराधीन मामले हैं।

विभाग के अनुसार राज्य में ठीक होने की दर 98.03 फीसदी है।

वहीं अहमदाबाद से प्राप्त खबर के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात में सोमवार को कोविड​​-19 के 158 नये मामले सामने आये जबकि एक और मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,69,845 और मृतक संख्या बढ़कर 11,007 हो गई।

उन्होंने कहा कि दिन में 243 मरीजों के संक्रमण से ठीक होने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 12,56,970 हो गई।

अधिकारी ने कहा कि इसके साथ, ही राज्य में अब 1,868 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से 13 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\