अरुणाचल में कोरोना वायरस के 78 नए मामले आए सामनें, COVID-19 के मरीजों की संख्या हुई 3,633
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 की जांच में 22 सैन्यकर्मियों समेत 78 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 3,633 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एक अगस्त से अब तक राज्य में 785 सुरक्षा कर्मियों समेत 2,162 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है.
ईटानर, 28 अगस्त: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) की जांच में 22 सैन्यकर्मियों समेत 78 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 3,633 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इन नये मामलों में से, 15 मामले पश्चिम कामेंग से, 14-14 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र और अपर सियांग से, आठ पापुमपरे से, पांच तिराप से, चार चांगलांग से और तीन-तीन मामले पूर्वी सियांग और तवांग जिलों से सामने आए हैं. राज्य के सर्विलांस अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने बताया कि लेपारादा, पूर्वी कामेंग, लोअर सियांग और लोहित से दो-दो मामले और पश्चिमी सियांग, पक्के केसांग, शी योमी और अंजॉ जिलों से एक-एक मामला सामने आया है.
उन्होंने बताया कि तीन को छोड़कर अन्य सभी संक्रमितों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्रों में भर्ती कराया गया है. जाम्पा ने कहा, "नये मरीजों में 22 सैन्य कर्मी शामिल हैं जिनमें से 14 अपर सियांग में और आठ पश्चिमी कामेंग में मिले हैं." उन्होंने यह भी बताया कि 53 लोगों को बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई. अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल 1,007 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 2,621 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और पांच की मौत हुई है. जाम्पा ने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 72.14 प्रतिशत है. साथ ही कहा कि महीने की शुरुआत से अब तक 1,839 लोग ठीक हो चुके हैं.
अधिकारी ने बताया कि एक अगस्त से अब तक राज्य में 785 सुरक्षा कर्मियों समेत 2,162 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों के सबसे अधिक 157 मामले पश्चिमी कामेंग जिले में हैं. इसके बाद कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में 149, पूर्वी सियांग में 135, चांगलांग में 100 और अपर सुबानसिरी में 88 मामले हैं. जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक 1,55,750 नमूनों की जांच की गई हैं जिनमें से 2,898 लोगों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)