तमिलनाडु में कोविड-19 के 765 नए मामले, आठ और लोगों की मौत
बुलेटिन में कहा गया है कि 833 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक राज्य में कुल 8,324 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।
चेन्नई, 24 मई तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 111 पर पहुंच गया। वहीं, राज्य में संक्रमण के 765 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,277 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
बुलेटिन में कहा गया है कि 833 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक राज्य में कुल 8,324 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।
चेन्नई में 587 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को 10,576 पहुंच गई।
तमिलनाडु में लगातार पांच दिनों से संक्रमण के 700 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के नए मामले में से 47 वे लोग हैं, जो विभिन्न स्थानों से राज्य में आए हुए हैं।
चेन्नई में छह लोगों के अलावा तिरुवल्लर की 65 वर्षीय व्यक्ति और चेंगलपट्टु के 50 वर्षीय व्यक्ति की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। ये सभी आठ लोग कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। राज्य में अब मृतकों का आंकड़ा 111 पर पहुंच गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)